Earthquake tremors felt in Uttarakhand Rudraprayag area-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 2:33 pm
Location
Advertisement

भूकंप के झटकों से थर्राया उत्तराखंड, सहमे लोग घरों से बाहर निकले

khaskhabar.com : गुरुवार, 28 दिसम्बर 2017 5:38 PM (IST)
भूकंप के झटकों से थर्राया उत्तराखंड, सहमे लोग घरों से बाहर निकले
देहरादून।  उत्तराखंड के कई इलाकों में गुरुवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से सहमे लोग घरों से बाहर निकल आए। उत्तराखंड के रुद्रप्रयार में करीब 12 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, गनीमत रही कि कोई नुकसान की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग में गुरुवार शाम 4 बजकर 47 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। रुद्रप्रयाग के अलावा उत्तराखंड के कई अन्य जिलों और श्रीनगर में भी हल्के झटके महसूस किए गए।

भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। भूकंप का केंद्र चमोली जिले में बताया जा रहा है, इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई। चमोली, उत्तरकाशी और देहरादून में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए और घबराए दिखे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement