DRM orders issued proceedings against the culprits in UP-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:16 am
Location
Advertisement

खुल गई रेलवे कर्मचारियों की पोल, डीआरएम ने दिए कार्यवाही के आदेश

khaskhabar.com : शनिवार, 09 सितम्बर 2017 12:34 PM (IST)
खुल गई रेलवे कर्मचारियों की पोल, डीआरएम ने दिए कार्यवाही के आदेश
संभल। रेल मंत्रालय के मुखिया के बदलने के बाद रेल अफसर एक बार फिर एक्शन मोड़ में आ गए है। रेलवे को दुरस्त करने की कवायत शुरू हो गई है। इसी कवायत के मद्देनजर मुरादाबाद मंडल के डीआरएम सिंघल कल संभल के चन्दौसी रेलवे स्टेशन जा पहुंचे। डीआरएम के दौरे की सूचना से रेल अफसरों में हडकंप मच गया। रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ार्म पर हैरान करने बाला नजारा नजर आया। आनन-फानन में प्लेटफ़ार्म की सफाई कराई गई। प्लेटफ़ार्म पर घूमने बाले आवारा कुत्तों को भगाकर रेल ट्रेक पर चूने का छिड़काव करवाया गया। प्लेटफ़ार्म पर खड़े होने वाले अवैध वेंडरों के ठेले रेलकर्मियों की कॉलोनी में खड़े करवा दिए गए।
लेकिन रेलवे कर्मचारियों की यह सफाई वहां खुल गई जब सिंघल उसी कॉलोनी में जा पहुंचे। यहां सिंघल को कॉलोनी में अवैध वेंडरों के ठेले खड़े मिले। यहां के सरकारी क्वार्टर में परचून की दुकानें चलती मिली और सफाई के नाम पर जगह-जगह कूडे के ढेर। रेलवे के वेटिंग रूम की दिवारों पर जमी हुई धूल। इन सब को देखकर डीआरएम कर्मचारियों पर जमकर भड़के और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement