Diwali in Ayodhya: Ram-Lakshman-Sita will be in the helicopter from Nandigram, CM will be Join the program-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:46 pm
Location
Advertisement

नंदीग्राम से हेलिकॉप्टर में आएंगे राम-लक्ष्मण-सीता, सीएम होंगे कार्यक्रम में शामिल

khaskhabar.com : शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017 1:55 PM (IST)
नंदीग्राम से हेलिकॉप्टर में आएंगे राम-लक्ष्मण-सीता, सीएम होंगे कार्यक्रम में शामिल
फैज़ाबाद । श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपावली इस बार खास तरीके से मनायी जाएगी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ छोटी दीपावली हनुमान जयंती के दिन आगामी 18 अक्टूबर को यहां अपराह्न में भगवान श्रीराम की शोभायात्रा में सन्तों महन्तों के साथ शामिल होंगे। यात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए नया घाट स्थित राम कथा पार्क पहुचेंगी। यहां सायंकाल में श्रीराम का राज्याभिषेक किया जाएगा। योगी अयोध्या की विकास योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

जिस तरह भगवान श्री राम 14 वर्ष बाद अयोध्या लौटे थे तो उनका भव्य स्वागत किया था, उसी तरह नन्दी ग्राम से हेलिकॉप्टर के जरिये श्रीराम लक्ष्मण माता सीता को साकेत महाविद्यालय के मैदान में उतारा जाएगा।

जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार पाठक मण्डलायुक्त मनोज मिश्रा तथा अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मनोज दीक्षित लगातार अधकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दे रहे हैं। राम की पैड़ी सरयु घाट पर अभी से विशेष सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है।

बीते दिनों आये मुख्यमंत्री के ओएसडी संजीव कुमार सिंह भी अधिकारियों के साथ तुलसी स्मारक भवन में बैठक कर सुझाव प्रस्तावों को हरी झंडी दी है जिसके तहत तैयारियां तेज है सरयु आरती भी सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे।

मन्त्रिमण्डल के सहयोगी मंत्री व कई देशों के राज दूत की भी आने की सम्भावना है सूत्रों के अनुसार प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक भगवान राम की अगवानी करेंगें पूरा कार्यक्रम एक यादगार होगा जो राजनीति के इतिहास में यह पहला कार्यक्रम अयोध्या में होने वाला है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement