District Collector Karan Singh Chauhan Instructions for giving notice to Gram Pradhan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:37 am
Location
Advertisement

विकास कार्यों में रुचि न लेने वाले प्रधानों को दिए जाएं नोटिस-चौहान

khaskhabar.com : मंगलवार, 30 जनवरी 2018 2:43 PM (IST)
विकास कार्यों में रुचि न लेने वाले प्रधानों को दिए जाएं नोटिस-चौहान
झांसी। विकास कार्यों में रुचि न लेने तथा कन्या प्राथमिक विद्यालय बालिका शौचालय निर्माण, स्कूल में विद्युत संयोजन न होने तथा टैंकर द्वारा पेयजलापूर्ति का भुगतान न होने पर ग्राम प्रधान को पंचायती राज अधिनियम के तहत नोटिस दिये जाने के निर्देश। पल्स पोलियों अभियान राष्ट्रीय कार्यक्रम में रुचि न लेने पर ग्राम प्रधान बम्हौरी को नोटिस दिये जाने के निर्देश। थाने में श्रावस्ती माहुल के क्रियान्वयन में गठित टीम प्रत्येक दशा में प्रातः 9 बजे रवाना हो।

यह समस्त निर्देश जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थलों के निरीक्षण तथा बीएलओ द्वारा किये जा रहे। सभी कार्यो का सत्यापन करते हुये दिये। जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान थाना लहचूरा का सघन निरीक्षण किया तथा कर्मियों को दूर करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष तिथि 28 जनवरी को चारों विधानसभाओं के चुने मतदेय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि बीएलओ द्वारा जो फार्म-6 भरे गये है उन्हें बीआरसी में जमा नहीं किया गया। वह उन कार्यो को अपने पास रखे है। उन्होंने तत्काल जमा करने के निर्देश दिये ताकि उन्हें आयोग की साइड पर अपलोड किया जा सके।

कन्या प्राथमिक विद्यालय सकरार विकास खण्ड मऊरानीपुर के निरीक्षण में बालिका व्यापक गंदगी देखा नाराजगी व्यक्त की और श्रमदान द्वारा सफाई के आदेश दिये। प्रागंण में बालिका शौचालय जो निर्माणधीन है परन्तु 6 माह से कोई नहीं कराया जा रहा है। यह जानकारी सहायक अध्यापक व लेखपाल द्वारा दिये जाने पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान श्रीमती शशि यादव को विकास कार्य में रूचि न लेने पर नोटिस दिये जाने के निर्देश दिये। मौके पर अनेको ग्रामीणें ने डीएम को अनेको समस्याओं को बताया।

थाना लहचूरा का जिलाधिकारी चौहान ने सघन निरीक्षण कर समस्त पत्रावलियों तथा रजिस्टरों का अवलोकन किया तथा रिकार्ड कीपिंग के कार्य से असंतुष्ट होकर उन्होंने कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्या निस्तारण हेतु टीम प्रातः 9 बजे रवाना हो तथा रवानगी जी.डी में दर्ज की जायें तथा वापसी पर समस्त कार्यवाही भी दर्ज हो।

इस मौके पर एसडीएम गरौठा सुरेन्द्र कुमार, बीएलओ अलका अग्निहोत्री, राकेश गोस्वामी, राजेन्द्र सिंह यादव, गणेश प्रसाद, मनोज भट्ट लेखपाल, लखपत राय व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement