District collector has checked nutrition in schools-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:48 am
Location
Advertisement

जिला कलक्टर ने विद्यालयों में जांचा पोषाहार, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

khaskhabar.com : मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018 6:41 PM (IST)
जिला कलक्टर ने विद्यालयों में जांचा पोषाहार, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बूंदी। जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार ने मंगलवार को बूंदी शहर के विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर पोषाहार एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालयों में बनाए जा रहे पोषाहार को चखा और गुणवत्ता की जांच भी की।

अव्यवस्थाओं पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए।जिला कलक्टर ने देवपुरा स्थित उच्च प्राथमिक, बालचंदपाड़ा, खोजागेट तथा नाहर का चैहट्टा स्थित राजकीय विद्यालयों में पहुंचकर पोषाहार की गुणवत्ता जांच की साथ ही इसकी भण्डारण व्यवस्था भी देखी। इस दौरान उन्होंने अध्यापन कार्य भी देखा।

स्कूलों में पकाए जा रहे पोषाहार भी चखा। इस दौरान उन्होंने भण्डारण व्यवस्था में मिली कमियों को लेकर सुधार के लिए संबंधित को निर्देश दिए।नाहर का चोहट्टा विद्यालय में भंडार खुलवाया तो वहां अंधेरे कमरे में रखे पोषाहार को हाथ में लेकर मोबाइल की रोशनी में देखा तो यह खराब मिला। संस्था प्रधान को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देेश दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement