Distribute 259 bicycles were confiscated election-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:13 am
Location
Advertisement

चुनाव में बांटने आई 259 साइकिलें जब्त

khaskhabar.com : सोमवार, 09 जनवरी 2017 8:35 PM (IST)
चुनाव में बांटने आई 259 साइकिलें जब्त
संगरूर। लहरागागा हलके में कांग्रेस की शिकायत के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी की टीम ने एक गांव में छापा मार कर वहां एक मकान में रखे 259 साइकिलें जब्त की है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि अकाली सरकार ने लोगो को चुनावो के मद्देनजर लालच देने के लिए इन साइकिलो को वोटरों में बांटना था। कांग्रेस ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर सख्त से सख्त कारवाई करने की मांग की है। गाँव देहला सिंह सिंघवाला में आज चुनाव कमिशन की तरफ से जगतार सिंह नाम के एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी की गई। लहरागागा पंजाब की हाट सीटो में से एक है जहाँ सीधा मुकाबला दो दिगजो बीबी राजिंदर कौर भट्ठल और परमिंदर सिंह ढींडसा के बीच में है। कांग्रेस के स्थानीय नेता अपरिंदर सिंह ने आरोप लगाया कि अकाली सरकार ने पिछले 10 सालो में तो कुछ किया नही लेकिन अब चुनावो के समय इन्हें लोगो की भलाई करना याद आ गया दरअसल अकाली सरकार अब वोटरों को भरमाने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है।
उधर मकान मालिक जगतार सिंह के पिता करनैल सिंह ने बताया कि यह साईकिल पिछले एक महीने से उनके घर में रखे है लेकिन यह किस दल या फिर किन लोगो के है इसकी जानकारी देने से वो कतराता रहा। इस मामले में जब हमने लहरागागा हलके के रिटर्निंग अधिकारी बिक्रम सिंह शेरगिल से बात की तो उन्होंने कहा कि साइकिलें जब्त की गई है।

[@ Exclusive- राजनीति के सैलाब में बह गई देश के दो कद्दावर परिवारों की दोस्ती]

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement