Disclosure of gambling in shortage-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:32 pm
Location
Advertisement

लघुसचिवालय में 'जुआघर' चलने का खुलासा

khaskhabar.com : बुधवार, 13 सितम्बर 2017 11:16 PM (IST)
लघुसचिवालय में 'जुआघर' चलने का खुलासा
फतेहाबाद। लघुसचिवालय में 'जुआघर' चलने का खुलासा हुआ, यहाँ एडीसी (एडिशनल डिप्टी कमिश्नर) कैम्पस के एक कमरे में ताश खेल रहे थे और गेट बंद करके खेलने के पीछे कारण माना जा रहा है कि बन्द कमरे में 'जुआ' ही खेला जा रहा था। संदिग्ध बन्द कमरे के बारे में भनक लगने पर जब मीडिया के लोग पहुंचे तो चालू कैमरे के सामने कमरे का गेट खुला तो एडीसी आफिस के करीब आधा दर्जन कर्मचारी अंदर 'जुआ' खेलने जैसा एन्जॉय करते दिखे।

सब के सब हक्के-बक्के, अपने आप को संभालने लगे और आनन-फानन में ताश के पत्ते छुपाने लगे। फिर 'जुआ' खेलने के सबूत कैमरे में कैद ना हो इस कोशिश के लिए घबराए कर्मचारियों ने कमरे की लाइट बन्द कर दी। इसके बाद एक कर्मचारी का गुस्सा तो इतना बढ़ गया कि उसने मीडियाकर्मी को वीडियो बनाने से रोकते हुए न केवल हाथापाई की बल्कि कैमरे में कैद हुए सबूत मिटाने के लिए कैमरा तोड़ने की भी कोशिश की। इस पूरे मामले पर जब एडीसी डॉ. जयकृष्ण आभीर से प्रतिक्रिया ली गई तो वे पहले तो मामले को दबाने की कोशिश करते दिखे, लेकिन बाद में जब एडीसी को वीडियो सबूत दिखाए गए तो कैमरे के सामने एडीसी ने आरोपी कर्मियों पर कार्रवाई की बात कही, लेकिन कैमरे से अलग एडीसी का रवैया कार्रवाई करने वाला नही लगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement