Dharamsalas Ashish Badhan select for Lt Indian Army-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 10:22 am
Location
Advertisement

रैत के आशीष बने सेना में लेफ्टिनेंट

khaskhabar.com : सोमवार, 11 दिसम्बर 2017 1:10 PM (IST)
रैत के आशीष बने सेना में लेफ्टिनेंट
धर्मशाला। गांव रैत शाहपुर के निवासी आशीष बधान, सुपुत्र नरेश कुमार बधान के भारतीय सेना में लफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

21 जुलाई, 1995 को जन्में आशीष ने पांचवीं तक की पढ़ाई सैक्रेट हार्ट हाई स्कूल, सिद्वपुर (धर्मशाला) से की। पांचवीं कक्षा के उपरांत सैनिक स्कूल, सुजानपुर टीहरा में चयनित हो गये। जहां से दस जमा दो परीक्षा पास करने के बाद उनका चयन मैरिट के आधार पर टेक्नीकल एंट्री स्कीम (टीइएस) में हुआ।

एक साल की बेसिक मिल्ट्री ट्रेनिंग, ऑफिसर प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) गया (बिहार) में करने के उपरांत तीन साल की टेक्नीकल एवं मिल्ट्री ट्रेनिंग, कैडेट्स ट्रेनिंग विंग मिल्ट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (एमसीटीई) महू (मध्य प्रदेश) से की और 9 दिसम्बर, 2017 को ओटीए, गया के ऑफिसर पासिंग आऊट परेड में हिस्सा लेकर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गये हैं। उनके पिता नरेश कुमार बधान कृषि विभाग में अधिकारी हैं व माता गायत्री देवी अध्यापिका हैं। आशीष अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी, माता-पिता, बहन ईशा, गुरूओं व भगवान को देते को देते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement