Devotees Offering around 24Lac In the kapasan dargah in Chittorgarh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 17, 2024 5:07 am
Location
Advertisement

कपासन दरगाह में चढ़ावे में आए पौने 24 लाख रुपये

khaskhabar.com : मंगलवार, 25 जुलाई 2017 09:26 AM (IST)
कपासन दरगाह में चढ़ावे में आए पौने 24 लाख रुपये
चित्तौड़गढ़। जिले के कपासन स्थित प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह सा.र.अ. की दरगाह शरीफ स्थित सभी गल्लो से 23 लाख 73 हजार 640 रूपये सहित डेढ़ किलो चाँदी की भी आवक हुई।

दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अषरफी के अनुसार दरगाह शरीफ के सभी गल्लो को खोलकर मिंटिग हॉल मे गिनती की गई। जिसमे गल्लो से 23,43,720 रूपये और देग से 29,920 रूपये की आमद हुई। इसके अलावा दरगाह शरीफ मे जायरीनो द्वारा मिन्नत पुरी होने पर चढाई गई एक किलो पांच सौ ग्राम के मकान, झुले, छतर, कुर्सी व सिल्ली के रूप में चाँदी प्राप्त हुई।

बाद नमाज़ जोहर मिंटिग हॉल मे तिलावते कलाम पाक से मिंटिग का आगाज हुवा। जिसमे वक्फ कमेटी के सदस्य हाजी अब्दुल रहमान मंसूरी, आजाद मंसूरी, हाजी इस्माईल, अब्दुल वहीद अंसारी, सैयद अख्तर अली बुखारी, हाजी जेनुलहसन, हाजी अब्दुल शकूर, अशफाक तुर्किया, असलम शैख, हाजी शरीफ मेवाती ने जायरीनों की सुविधा हेतु छाया, पानी, शिक्षा और स्वच्छता आदि पर चर्चा कर विभिन्न प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किए।

गल्ले खोलने व राशि गिनने के समय उपखण्ड अधिकारी अभिषेक गोयल, वक्फ बोर्ड प्रतिनिधि ईस्हाक नकवी, पार्षद मोहम्मद हारून, अशरफ हुसैन, अंजुमनमिल्लते ईस्लामिया के सैक्रेट्री मोहम्मद हुसैन खाँ, नायब सदर अमानुल्लाह खाँ, प्रवक्ता मंजूर खाँ पठान, बज्मे अशरफी के सदर अर्ब्दुरज्जाक, एस.एम.सी. अध्यक्ष मंसूर अहमद, पंच मोमीनान के पूर्व कोटवाल हाजी अब्दुल करीम पौड़, राकेश शर्मा, चेतन वेष्णव, दरगाह कर्मचारी, एवं गांव के कई मोतबिरान मौजूद थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement