Dera Chairperson Vipassana Insan To Be Questioned again today by police-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:35 am
Location
Advertisement

नहीं मिला हनीप्रीत का लैपटॉप और डायरी, फिर होगी विपश्यना से पूछताछ

khaskhabar.com : सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 09:51 AM (IST)
नहीं मिला हनीप्रीत का लैपटॉप और डायरी, फिर होगी विपश्यना से पूछताछ
पंचकुला। हनीप्रीत की राजदार और डेरा सच्चा सौदा की चैयरपर्सन विपश्यना से आज पुलिस फिर से पूछताछ करेगी। ज्ञातव्य है कि इससे पहले भी पुलिस विपश्यना से पूछताछ कर चुकी है। पुलिस ने हनीप्रीत और विपश्यना को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की थी। पुलिस को हनीप्रीत के जिस मोबाइल की तलाश थी, वह भी विपश्यना के पास से मिला था लेकिन उस मोबाइल से डेटा डिलीट कर दिया गया था। पुलिस ने उस मोबाइल को तो लैब में जांच के लिए भेज दिया था लेकिन पुलिस को अभी तक हनीप्रीत का लैपटॉप और डायरी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि इस डायरी और लैपटॉप में ही पंचकुला हिंसा का मास्टर प्लान बनाया गया था।

पुलिस ने इससे पहले 13 अक्टूबर को विपश्यना से पूछताछ की थी लेकिन उसने पुलिस पूछताछ में सहयोग नहीं किया था। अब पुलिस ने उससे फिर से पूछताछ के लिए पंचकूला के सेक्टर 23 पुलिस थाना में हाजिर होने के लिए कहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस विपश्यना से कई ऐसे सवालों के जवाब जानना चाहती है जो अभी तक एक पहेली बने हुए हैं।

इन सवालों में गायब लैपटॉप और डायरी के अलावा डेरा की बेनामी संपत्तियों से जुडे सवाल भी होंगे। पुलिस विपश्यना से यह भी जानना चाहती है कि क्या वह 17 अगस्त की सिरसा बैठक में मौजूद थी या नहीं। हनीप्रीत ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि विपश्यना इस बैठक में मौजूद थी। जब पुलिस ने दोनों को आमने सामने बैठकार पूछताछ की तो कुछ सवालों को लेकर दोनों के बीच तकरार हुई थी।

ईडी कसेगा विपश्यना पर शिकंजा:


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement