Demonetization: RBI expected to hike withdrawal limit-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:43 pm
Location
Advertisement

ATMसे रोज10 हजार निकाल सकेंगे,चालू खाते से हर सप्ताह एक लाख

khaskhabar.com : सोमवार, 16 जनवरी 2017 6:44 PM (IST)
ATMसे रोज10 हजार निकाल सकेंगे,चालू खाते से हर सप्ताह एक लाख
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक सोमवार को निकासी की सीमा बढ़ाने की घोषणा कर दी है। एटीएम से अब रोज 10 हजार निकाल सकेंगे।चालू खाते से हर सप्ताह एक लाख रूपए की निकासी की जा सकेगी।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक एटीएम से पैसे निकालने की सीमा बढ़ाए जाने की घोषणा की है। अब बचत खाते से रोजाना 10,000 रुपये निकाले जा सकते हैं. अभी यह सीमा 4,500 रुपये थी।

करेंट अकाउंट के लिए हफ्ते में निकासी की सीमा 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है। 8 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा किए जाने के बाद बैंक खातों से पैसे की निकासी सीमित कर दी गई थी।

नोटबंदी के बाद एटीएम से 2000 रुपये रोजाना निकालने की अनुमति थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 2500 रुपये किया गया था। इस सीमा को 31 दिसंबर 2016 को रिवाइज किया गया और 1 जनवरी 2017 से लागू नियम के मुताबिक यह सीमा बढ़ाकर 4500 प्रतिदिन कर दी गई थी।

इससे पहले...

1 जनवरी 2017 को एटीएम से नगदी निकासी की रोजाना सीमा 2,500 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दी गई थी। हालांकि, तब 24,000 रुपये की साप्ताहिक सीमा को बरकरार रखा गया था। लेकिन, इस बार रिजर्व बैंक इस सीमा को बढ़ाने की भी घोषणा कर सकता है।

8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद एटीएम से पैसे निकालने की सीमा 4,500 रुपये कर दी गई थी जिसे बाद में घटाकर 2,500 रुपये कर दिया गया। लेकिन, 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों की मियाद खत्म होने के साथ ही रोजाना एटीएम निकासी की सीमा बढ़ाकर फिर से 4,500 रुपये करने का ऐलान किया गया। अभी कोई भी व्यक्ति सप्ताह में 24,000 रुपये से ज्यादा की राशि एटीएम से नहीं निकाल सकता है। हालांकि, कई मामलों में बैंक सप्ताह में 24,000 रुपये भी लोगों को मुहैया नहीं करवा पाए। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गई और खासकर जिनके यहां शादी-ब्याह या कोई दूसरे कार्यक्रम थे, उन्हें बड़ी मुश्किल हुई। फिर रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा कि वे शादी का कार्ड दिखाने पर दूल्हा-दुल्हन या उनके माता-पिता को 2 लाख रुपये तक दें।

[@ बेटियों ने बढ़ाया देश विदेश में प्रदेश का मान, अब ज्वाॅइन की आर्मी]

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement