Death of a 30-year-old farmer in Jalore, careless of Electricity Department-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:34 am
Location
Advertisement

बिजली विभाग की लापरवाही से खेत में करंट, युवा किसान की मौत

khaskhabar.com : शनिवार, 21 अक्टूबर 2017 2:22 PM (IST)
बिजली विभाग की लापरवाही से खेत में करंट, युवा किसान की मौत
जालौर। जिले के रानीवाड़ा में गत रात बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक किसान की मौत हो गई। हुआ यूं कि हाईटेंशन लाइन 11 किलोवाट का बिजली तार टूटकर खेत में गिर गया। इससे खेत में करंट दौड़ गया। इस करंट की चपेट में आने से आजोदर गांव निवासी किसान राजू सिंह (30) पुत्र शंभू सिंह बुरी तरह झुलस गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बिजली की लाइन में फॉल्ट आने से खेत के पास लगा ट्रांसफार्मर जल गया था। इसी वजह से 11KV का तार टूट कर खेत में गिर गया था। इस बात से अनजान राजू सिंह बीती रात अपने खेत पर गया था। खेत से जाते ही वह करंट की चपेट में आ गया। उसकी चीख सुन लोग वहां पहुंचे। उन्होंने बिजली स्टेशन पर फोन कर सूचना दी, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। काफी देर ट्राई करने के बाद एक व्यक्ति बिजली के दफ्तार पहुंचा और लाइन कटवाई। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। राजू दम तोड़ चुका था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement