Congress vice-president charged with fraud by a customer-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:28 am
Location
Advertisement

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष पर एक ग्राहक ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

khaskhabar.com : बुधवार, 23 अगस्त 2017 12:29 PM (IST)
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष पर एक ग्राहक ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप
सुलतानपुर। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एवं जन सूचना अधिकार टास्क फोर्स के चेयरमैन मो. जमा खां एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। एक ग्राहक ने उनपर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत की अर्जी लगाई है। मामला एक फर्जी रजिस्ट्रेशन से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार कूरेभार थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्थित टीवीएस एजेंसी न्यू गोमती आॅटो मोबाइल सेऊर मोड़ से जुड़ा है। जहां से अभियोगी राम पियारे निवासी गणेशपुर थाना कुमारगंज जनपद फैजाबाद ने 1 जुलाई 2014 को एक टीवीएस मोटरसाइकिल खरीदी थी।

आरोप है के बाइक खरीदते समय एजेंसी के प्रोपराइटर कांग्रेसी नेता जमा खां ने राम पियारे से अपने माध्यम से ही बीमा व पंजीयन कराने की बात कही थी। अभियोगी ने इनकी एजेंसी के माध्यम से फाइनेंस भी कराया था, जिसकी सभी किश्ते अदा करने के बाद प्रोपराइटर जमा खां से अपने कागजात मांगे तो उनके जरिये एआरटीओ कार्यालय से जारी बताते हुए पंजीयन प्रमाणपत्र थमा दिया गया।

हाल में ही राम पियारे को पता चला कि उसके मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन एआरटीओ कार्यालय में दर्ज ही नहीं है। इस संबंध में एआरटीओ कार्यालय से जनसूचना भी मांगी गई उसमें भी यह बात सही निकली। राम पियारे ने कांग्रेसी नेता व बाइक एजेंसी के प्रोपराइटर जमा खां के खिलाफ फर्जी, कूटरचित प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने समेत अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए एसीजेएम पंचम की अदालत में मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर अर्जी दी है। अभियोगी के अधिवक्ता विजय नारायण मिश्र ने अदालत से इस संबंध में आख्या तलब कर कार्यवाही की मांग की। इस पर प्रभारी न्यायाधीश पूनम निगम ने आगामी 6 सितम्बर के लिए कूरेभार थानाध्यक्ष से आख्या तलब की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement