collision with bus and trailor in bhadohi -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:39 am
Location
Advertisement

बारातियों से भरी बस और ट्रेलर की भिड़ंत, 40 घायल

khaskhabar.com : शनिवार, 03 जून 2017 4:55 PM (IST)
बारातियों से भरी बस और ट्रेलर की भिड़ंत, 40 घायल
भदोही। पूर्वाचल के भदोही जिले के औराई में राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिउरी-कोठरा नई बस्ती मोड़ के समीप देर रात गलत लेन पर चल रही बरातियों से भरी बस को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिसके बाद अनियंत्रित बस खड्डे में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 40 से अधिक बराती घायल हो गए, जबकि 14 की हालत नाजुक बताई गई है, जिन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायलों का इलाज कई अस्पतालों में चल रहा है। चालक की हालत नाजुक बताई गई है।

जिले के सीखड़ गांव निवासी गोविंद मौर्या के यहां से बारात भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के मेघीपुर गांव निवासी राम ऊजागिर उर्फ मल्लू मौर्या के यहां आई थी। रात करीब 2:15 बजे खाना-खाने के बाद 43 बारातियों को लेकर बस वापस मिर्जापुर सीखड़ जा रही थी। चालक तिउरी कोठरा नई बस्ती के करीब से राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलत लेन से निकलने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान कोलकाता से फरीदाबाद जा रहा तेज रफ्तार ट्रेलर बारातियों से भरी बस में जबरदस्त टक्कर मार दिया।

बस में सवार जितेंद्र कुमार (21), राजकुमार (30), अमन (16), देवराज (17), धर्मराज (22), रवि (12), रोजन (36) सहित ट्रेलर चालक विजेंद्र सिंह व अनूप कुमार सहित 40 लोग घायल हो गए, जिसमें बस चालक सहित 14 की हालत गंभीर बताई जा रही है। टक्कर के बाद घायलों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना औराई पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल महाराजा चेतसिंह ज्ञानपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई में उपचार हेतु भर्ती कराया। जबकि बाकि की हालत नाजुक होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। इस हादसे में कुछ बच्चे भी घायल हुए हैं। इस बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई के डाक्टरों की लापरवाही सामने आई है। उन्होंने कई घायलों का इलाज जमीन पर लिटा कर किया।

आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement