CM Yogi attended the convocation of MMM Engineering University in Gorakhpur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:10 am
Location
Advertisement

सीएम योगी ने गोरखपुर में एमएमएम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में की शिरकत

khaskhabar.com : रविवार, 10 सितम्बर 2017 4:08 PM (IST)
सीएम योगी ने गोरखपुर
में एमएमएम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में की शिरकत
गोरखपुर। गोरखपुर दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत की। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि mmm प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का अपना इतिहास रहा है, ये हमें गोरखपुर को लेकर गर्व का अहसास कराता है। इस दौरान सीएम योगी ने 372 छात्र-छात्राओं को उपाधि भी दी और छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी।


यहां अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि पूर्वी यूपी में जल की कोई कमी नहीं है उसके बावजूद हम पीछे है। हमें गांव की पुरानी व्यवस्थाओं को फिर से विकसित करना है। जल संसोधन पर भी सीएम योगी ने विस्तार से प्रकाश डाला। सीएम ने कहा कि जल जीवन का आधार होना चाहिए जिसकी हमने दुर्गति कर दी। हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। इसके बाद सीएम योगी का आज दिल्ली जाने का कार्यक्रम है, जहां वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement