CM Manohar Lal take the meeting of Gurugram Metropolitan Development Authority-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:38 pm
Location
Advertisement

सीएम मनोहर लाल ने ली गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक

khaskhabar.com : बुधवार, 31 जनवरी 2018 7:08 PM (IST)
सीएम मनोहर लाल ने ली गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक
चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरूग्राम के लिए अलग से गठित गई रियल एस्टेट रेगूृलेटरी एथोरिटी (रेरा)आगामी 5 फरवरी से अपना कार्य शुरू कर देगी।


यह जानकारी आज मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिल्डरों और उपभोक्ताओं के विवादों को निपटाने लिए दो रियल इस्टेट रेगूृलेशन एथोरिटी (रेरा) बनाई गई है एक हरियाणा और एक गुरूग्राम की अलग से एथोरिटी बनाई गई है। उन्होंने बताया कि बिल्डरों और उपभोक्ताओं की गुरूग्राम के अत्यधिक मामलों को देखते हुए गुरूग्राम की अलग से एथोरिटी बनाई गई है।


इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राव नरवीर सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, नगर निगम गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement