Child of Jharkhand found in Bharatpur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:18 am
Location
Advertisement

चाइल्ड लाइन को भरतपुर में मिला झारखंड से आया बालक

khaskhabar.com : रविवार, 28 जनवरी 2018 4:10 PM (IST)
चाइल्ड लाइन को भरतपुर में मिला  झारखंड से आया बालक
भरतपुर। दिशा फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन 1098 को रात को 13 वर्ष के बालक की रेलवे पुलिस चौकी पर लावारिस स्थिति में घूमने की सूचना मिली।

संस्था निदेशक दिनेश कुमार ने बताया कॉलर की सूचना पर चाइल्ड लाइन टीम मेम्बर-प्रेमराज परनामी रेलवे पुलिस चौकी भरतपुर पर पहुंचे और कोतवाली थाने मै डीडी एंट्री कराकर चाइल्ड लाइन ऑफिस लाया गया।

28 जनवरी को बालक की काउंसलिग की तो बालक ने अपना नाम-सनफ़राज़ अंसारी, उम्र-13 साल, पिता-रबूल अंसारी, माता-रसीदन खातून, निवासी-चरकी टोगरी थाना निमिया घाट,जिला-गिरडी , झारखंड बताया।

बालक को देखरेख एवं संरक्षण हेतु बाल कल्याण समिति के सदस्य सुंदर के समक्ष पेश किया गया। जहां से बालक को ओपन शेल्टर होम "परिवर्तन में अस्थाई रखने के आदेश दिए।
इस मौके चाइल्ड लाइन कोआर्डिनेटर, सुरेशचंद शर्मा, काउंसलर, गुड्डी कुमारी, टीम मेंबर, प्रेमराज परनामी, फतेह सिंह, बालकृष्ण शर्मा, रुक्मडी शर्मा, चन्दरभान आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement