Chief Minister will inaugurate mini secretariat on August 1-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:47 pm
Location
Advertisement

मुख्यमंत्री 1 अगस्त को करेंगे मिनी सचिवालय का लोकार्पण

khaskhabar.com : शनिवार, 29 जुलाई 2017 2:53 PM (IST)
मुख्यमंत्री 1 अगस्त को करेंगे मिनी सचिवालय का लोकार्पण
सोलन। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 1 अगस्त को सोलन के सम्भावित प्रवास में करोडों रुपए की परियोजनाओं के लोकापर्ण एवं शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी आज यहां सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने मिनी सचिवालय एवं प्रस्तावित सब्जी मण्डी स्थल का निरीक्षण करने के उपरान्त दी। डाॅ. शांडिल ने जिला प्रशासन व लोक निर्माण विभाग के उच्चााधिकारियों सहित जिला मुख्यालय में नवनिर्मित मिनी सचिवालय भवन का विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यहां लोगो को एक ही छत के नीचे विभिन्न कार्य करवाने की सुविधा मिलेगी।

शांडिल ने कहा कि मिनी सचिवालय के स्वागत कक्ष एवं प्रतीक्षालय को आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण बनाया गया है। उन्होंने कहा कि मिनी सचिवालय भवन में जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक, उपमण्डलाधिकारी (ना.), कोषाधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण व जिला राजस्व अधिकारी सहित अन्य विभागों के कार्यालय स्थापित होंगें।
इस अवसर पर जिलाधीश सोलन राकेश कंवर, पुलिस अधीक्षक सोलन मोहित चावला, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता अजय गुप्ता, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम निदेशक मण्डल के सदस्य सुरेन्द्र सेठी, खण्ड कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष बलदेव ठाकुर, भाषा कला एवं संस्कृति अकादमी के सदस्य मदन हिमाचली सहित अन्य उच्च अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement