Chief Minister laid foundation stones for improvement and promotion of lifting irrigation water supply in Alampur and Lambgaon-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:49 pm
Location
Advertisement

मुख्यमंत्री ने रखी आलमपुर और लम्बागांव उठाऊ सिंचाई जलापूर्ति के सुधार एवं संवर्धन की आधारशिला रखी

khaskhabar.com : गुरुवार, 01 फ़रवरी 2018 4:08 PM (IST)
मुख्यमंत्री ने रखी आलमपुर और लम्बागांव उठाऊ सिंचाई जलापूर्ति के सुधार एवं संवर्धन की आधारशिला रखी
धर्मशाला (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बुधवार को जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में 4.74 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली आलमपुर और लम्बागांव उठाऊ सिंचाई जलापूर्ति के सुधार एवं संवर्धन की आधारशीला रखी। उन्होंने कहा कि इस योजना के बनने से बीड़, साई, मलोड़न, लम्बागांव, दसलूॅ और पंतेहड़ 6 गांवों की 208 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी।


उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में 3500 हैक्टेयर भूमि को सिंचित करने का लक्ष्य रखा गया था। उन्होंने कहा कि थूरल सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य डीविजन के तहत जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए 365.38 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement