Chautatan Gram Panchayat to be responsible for maintenance of fire fighting vehicle- Rathod-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:03 pm
Location
Advertisement

रखरखाव की जिम्मेदारी लेने पर चौहटन ग्राम पंचायत को अग्निशमन वाहन-राठौड़

khaskhabar.com : बुधवार, 07 फ़रवरी 2018 4:13 PM (IST)
रखरखाव की जिम्मेदारी लेने पर चौहटन ग्राम पंचायत को अग्निशमन वाहन-राठौड़
चौहटन/जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि अगर चौहटन ग्राम पंचायत स्वयं की आय से अग्निशमन वाहन के रखरखाव एवं इसके चालक की तनख्वाह का प्रबन्ध करने का प्रस्ताव दे तो ग्राम पंचायत के स्तर पर अग्निशमन वाहन प्रदान किया जा सकता है।

राठौड़ ने शून्य काल में इस सम्बन्ध में उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2016-17 के बजट में घोषणा की थी कि 15 हजार की आबादी के ग्राम पंचायत मुख्यालयों को अग्निशमन वाहन के लिए सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा।

लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद भी किसी ग्राम पंचायत द्वारा इसकी सहमति प्राप्त नहीं होने से इस योजना पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। राठौड़ ने कहा कि अग्निशमन वाहन तो मिल जाएगा लेकिन उसके लिए ग्राम पंचायत को उसके रखरखाव एवं संचालन का प्रस्ताव देना होगा। उन्होंने कहा कि अब राज्य वित्त आयोग एवं केन्द्र से अनुदान का पैसा सीधे ग्राम पंचायत के खाते में ही आता है। यदि ग्राम पंचायत यह जिम्मेदारी लेती हैं तो पंचायती विभाग द्वारा अनुमत कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement