chandigarh news : Provided drinking water get to all villages, habitations of Haryana state : Banwari Lal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:25 pm
Location
Advertisement

हरियाणा के सभी गांवों, बस्तियों तक पहुंचाया पेयजल : बनवारी लाल

khaskhabar.com : गुरुवार, 15 मार्च 2018 3:33 PM (IST)
हरियाणा के सभी गांवों, बस्तियों तक पहुंचाया पेयजल : बनवारी लाल
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में सभी के लिए पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं और राज्य की 231 महात्मा गांधी ग्रामीण बस्तियों, ग्रामीण क्षेत्रों में 100 ढाणियों और शहरी क्षेत्रों में 583 कॉलोनियों या क्षेत्रों में पेजयल पहुंचाया है, जहां पहले पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही थी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए एक प्रश्न का जवाब देते हुए यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान राज्य की जिन 231 महात्मा गांधी ग्रामीण बस्तियों में पेयजल उपलब्ध करवाया गया, उनमें जिला अंबाला की छह, जिला भिवानी की एक, जिला फरीदाबाद की छह, जिला फतेहाबाद की 19, जिला गुरुग्राम की 26, जिला हिसार की 19, जिला जीन्द की 8, जिला झज्जर की 10, जिला करनाल की 11, जिला कुरुक्षेत्र की 23, जिला नूह की 11, जिला पलवल की 13, जिला पंचकुला की 3, जिला रोहतक की 23, जिला सिरसा की 42 और जिला यमुनानगर की 10 महात्मा गांधी ग्रामीण बस्तियां शामिल हैं।

इसी प्रकार, ग्रामीण क्षेत्रों की 100 ढाणियों में जिला अंबाला की दो, भिवानी की दो, फरीदाबाद की तीन, फतेहाबाद की चार, गुरुग्राम की 12, हिसार की आठ, नूह की पांच, महेन्द्रगढ़ की 49, पलवल की एक, पंचकुला की 13 और रेवाड़ी की एक ढाणी शामिल है। इसके अतिरिक्त, शहरी क्षेत्रों की 583 कॉलोनियों या क्षेत्रों में जिला अंबाला में अंबाला छावनी की 66, अंबाला शहर की 19, नारायणगढ़ की 9, जिला चरखी-दादरी में चरखी-दादरी की चार, जिला फतेहाबाद में फतेहाबाद, टोहाना एवं रतिया की 21, जिला गुरुग्राम में फारुख नगर, सोहना, हेली मंडी एवं पटौदी की 31, जिला हिसार में हिसार बरवाला, हांसी एवं नारनौद की 66, जिला जींद में जींद, जुलाना, सफीदों, नरवाना एवं उचाना की 28, जिला झज्जर में बहादुरगढ़, बेरी एवं झज्जर की 28, जिला झज्जर में बहादुरगढ़ बेरी झज्जर की 8, जिला करनाल में करनाल, इंद्री, नीलोखेडी, तरवाड़ी, निंसिग एवं घरौंडा की 43, जिला कैथल में कैथल, पुण्डरी, कलायत एवं गुहला की 21, जिला कुरुक्षेत्र में थानेसर, शाहबाद, लाडवा एवं पेहोवा की 41, जिला नूंह में पुन्हाना की चार, जिला पलवल में होडल, हसनपुर, पलवल एवं हथीन की 15, जिला पानीपत में पानीपत एवं समालखा की 18, जिला महेन्द्रगढ़ में नारनौल, अटेली टाउन, कनीना टाउन एवं मेहन्द्रगढ़ टाउन की 22, जिला रेवाड़ी में रेवाड़ी बावल एवं धारुहेडा की 28, जिला रोहतक में कलानौर टाउन की 29, जिला सिरसा में सिरसा कलावाली, रानियां, एलानबाद एवं डबवाली की 44, जिला सोनीपत की गन्नौर, खरखौदा एवं गोहाना की 22, जिला यमुनानगर में यमुनानगर की 29 और जगाधरी की 15 कॉलोनियां शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement