Casino burglary 43 accused arrested in gurugram -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 6:10 pm
Location
Advertisement

कैसिनो पर मारा छापा, 4 महिलाओं समेत 43 आरोपियों को मौके से दबोचा

khaskhabar.com : गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017 7:52 PM (IST)
कैसिनो पर मारा छापा, 4 महिलाओं समेत 43 आरोपियों को मौके से दबोचा
गुरूग्राम। हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम के साऊथ सिटी-1 में छापा मारकर अवैध रूप से चलाए जा रहे कैसिनो का भण्डाफोड़ कर कैसिनों चलाने वाले आरोपी सहित 43 आरोपियों, जिनमें 4 महिला आरोपी भी शामिल हैं, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से कुल 22 लाख 44 हजार 420 भारतीय मुद्रा, 4 अमेरिकी डालर, 1 पिस्टल, 4 जिन्दा कारतूस, 48 बियर की बोतल, रुपये गिनने की मशीन, 210 टोकन, 4 पैकेट ताश, तीन लैपटोप व चकरी सहित एक टेबल गेम बरामद किए हैं।


पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साऊथ सिटी-1 के मकान नं. 158, के-ब्लॉक, गुरुग्राम में अवैध तरीके से जुआ चल रहा है। पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करके छापा मारने के लिए पार्टियों का गठन करके साऊथ सिटी-1 के मकान नं. 158, के-ब्लॉक, गुरुग्राम में रेड कि तो मकान के कमरा नं. 302 व 303 तथा एक बिना नम्बर का कमरा में चकरी के द्वारा टेबल पर प्रिन्टिड नम्बरों पर जुआ दाव लगाए जा रहे थे , जहां एक लङकी चकरी चला रही थी तथा अन्य तीन लड़कियां शराब परोस रही थी। पुलिस पार्टियों को वहां देखकर वहां जुआ खेलने वाले सभी लोग ईधर-उधर भागने लगे। पुलिस पार्टियों कि मदद से कुल 43 आरोपियों का काबू किया गया, जिनमें 4 महिला आरोपी भी शामिल है ।उन्होंने कहा कि इस कैसिनों को चलाने वाले आरोपी परमजीत निवासी गांव धान्धलान, थाना बेरी, जिला झज्जर व उसके साथी कपिल निवासी मकान नं. 421, सैक्टर-40, गुरुग्राम सहित कुल 43 आरोपियों को काबू किया गया ।

उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के विरूद्ध पुलिस ने जुआ खेलना, जुआ खिलाना, अवैध हथियार रखना व अवैध शराब बरामद होने पर आरोपियों के खिलाफ थाना सैक्टर-40, गुरुग्राम में जुआ अधिनियम की धारा 13/3/67 और सशस्त्र अधिनियम की धारा 25/54/59 व आबकारी अधिनियम की धारा 61/1/14 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement