Car driver fake police arrested in Jhunjhunu Found fake card-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:25 pm
Location
Advertisement

खुद नकली और रूतबा झाड़ रहा था असली पुलिस पर, मिला फर्जी कार्ड

khaskhabar.com : शनिवार, 23 सितम्बर 2017 4:58 PM (IST)
खुद नकली और रूतबा झाड़ रहा था असली पुलिस पर, मिला फर्जी कार्ड
झुंझुनूं। एफसीआई गोदाम के निकट इंटरसेप्टर गाड़ी टीम के साथ खड़े यातायात निरीक्षक (टीआई) के रुकवाने पर चालान से बचने के लिए एक कार चालक ने खुद को बगड़ थाने का कांस्टेबल बताया। एसपी के हस्ताक्षर सील वाला पहचान पत्र भी दिखाया। शक होने पर टीआई ने पूछताछ की तो सबकुछ फर्जी निकला। टीआई की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने युवक से फर्जी दस्तावेज जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

टीआई सुणीलाल ने बताया कि नियमों का उल्लंघन कर वाहन संचालन के खिलाफ कार्रवाई के लिए वे सीकर रोड स्थित एफसीआई गोदाम के सामने इंटरसेप्टर वाहन लिए खड़े थे। उन्होंने एक स्विफ्ट कार को रुकवाया। कांस्टेबल रुपेंद्र ने चालक से लाइसेंस गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा। इस पर चालक कार से उतरकर टीआई के पास गया और खुद को पुलिस कांस्टेबल मुरारीलाल बताते हुए पुलिस का पहचान पत्र भी दिखाया। बताया कि वह बगड़ थाने में है। गांव का नाम कुशलपुरा तन जाखोद (सूरजगढ़) बताया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement