Capt Amarinder Singh inaugurated passport service center in Patiala-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 10:31 pm
Location
Advertisement

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया

khaskhabar.com : शुक्रवार, 03 नवम्बर 2017 5:09 PM (IST)
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया
पटियाला। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज यहां जनरल पोस्ट आफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया है। इससे पटियाला और संगरूर निवासियों को पासपोर्ट सेवाओं के रूप में बड़ी सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह पंजाब का दूसरा और देश का 59वां पासपोर्ट सेवा केंद्र है और इस केंद्र में नया पासपोर्ट बनाने और पुराने को रिन्यू करवाने के लिए शुरुआत में 50 आवेदन प्राप्त किये जायेंगे और धीरे- धीरे इस की संख्या 200 तक बढ़ा दी जायेगी।
कैप्टन अमरिंदर सिंह सेवा केंद्र में पासपोर्ट सेवा हासिल करने आए कुछ लोगों से भी मिले। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने चंडीगढ़ और अंबाला के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में पासपोर्ट के लिए मिलने का समय तय किया हुआ है, वे अब पटियाला के पासपोर्ट केंद्र में ही यह सेवा प्राप्त करने के लिए फिर समय ले सकते हैं। हालांकि तत्काल, पी. पी. सी. व अन्य सेवाएं चंडीगढ़ और लुधियाना के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से ही मिलती रहेंगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ब्रह्म महिंदरा, नवजोत सिंह सिद्धू और साधु सिंह धर्मसोत, पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री परनीत कौर, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल और पटियाला से सांसद डा. धर्मवीर गांधी उपस्थित थे।उदघाटन समारोह में चंडीगढ़ के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी श्री शिवराज कविराज, केंद्रीय विदेशी मंत्रालय के पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट निदेशक लैफ्टिनैंट कर्नल ए. के. सिंह, चंडीगढ़ के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के उप पासपोर्ट अधिकारी अमित कुमार, रावत और मनीश कपूर के अलावा पंजाब और चंडीगढ़ के चीफ पोस्टमास्टर जनरल सलीम हक, निदेशक डाक सेवाएं मनीषा बांसल बादल और क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय और डाक घर पटियाला के अन्य सीनियर अधिकारी भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement