bundi news : online fraud in bundi from account of woman -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:28 am
Location
Advertisement

ऑनलाइन ठगी कर विधवा के अकाउंट से उड़ाए 14 लाख 79 हजार रुपए

khaskhabar.com : सोमवार, 05 मार्च 2018 11:21 PM (IST)
ऑनलाइन ठगी कर विधवा के अकाउंट से उड़ाए 14 लाख 79 हजार रुपए
बूंदी। जिले के नैनवा में एक विधवा महिला के साथ नेटबैंकिंग से ठगी का मामला सामने आया है। पति की मौत के बाद विधवा के खाते में सरकारी राशि जमा हुई थी। अज्ञात लोगों ने ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए 14 लाख 79 हजार रुपयों की ठगी कर दी।

नैनवा थाना इलाके के बामणगांव निवासी महिला सुनीता शर्मा के पति की हाल ही मौत हुई थी। इसके बाद विधवा के अकाउंट में परिवार के पोषण के लिए सरकारी राशि जमा हुई थी। जब पीड़िता का बड़ा बेटा एसबीआई बैंक के एटीएम में पैसे निकलवाने गया तो खाते में केवल 2 हजार रुपए ही शेष होने की जानकारी मिली। इसके बाद पीड़िता बैंक में जानकारी लेने पहुंची।

बैंक मैनेजर के अनुसार पीड़िता के अकाउंट से 20 व 21 फरवरी को दो बार में 14 लाख 79 हजार रुपए ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए निकाले गए हैं। यह सुनकर विधवा बैंक में ही बेहोश हो गई। पति की मौत के बाद महिला पर ही बच्चों की पढ़ाई और लालन पोषण की जिम्मेदारी है। हालांकि बूंदी सदर थाने में साइबर शाखा ने मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement