bundi news : Follow-up of instructions of Chief Minister For flagship plans : Bundi district collector-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:20 pm
Location
Advertisement

फ्लैगशिप योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों का हो पालन : बूंदी जिला कलेक्टर

khaskhabar.com : शनिवार, 14 अक्टूबर 2017 8:57 PM (IST)
फ्लैगशिप योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों का हो पालन : बूंदी जिला कलेक्टर
बूंदी। जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक शनिवार को हिण्डोली पंचायत समिति की गुढ़ा बांध पंचायत स्थित सिंचाई विभाग के अतिथिगृह में जिला कलेक्टर शिवांगी स्वर्णकार की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि राजस्व विभाग द्वारा 7 सितंबर को जारी अधिसूचना के अनुरूप 1 जनवरी, 2017 से पूर्व सिवायचक भूमि पर बसी आबादी के लिए आबादी भूमि आरक्षित किए जाने का सर्वे कर शीघ्र प्रस्ताव बनाकर भिजवाया जाए। राजस्व न्यायालय में दर्ज एवं प्राप्त नए प्रकरणों को आरसीएमएस पोर्टल पर नियमित एवं अनिवार्य रूप से अद्यतन किया जाए। उन्होंने कहा कि उपखण्ड अधिकारी भामाशाह कार्ड, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एवं फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों की अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित करें, ताकि डीबीटी का कार्य सुचारू सम्पन्न हो सके। 24 अक्टूबर से जिले में दिव्यांगजनों के पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे। इसके लिए कार्यक्रम का निर्धारण कर दिया गया है।

31 अक्टूबर तक हर हाल में ओडीएफ हो जिला

जिला कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले को 31 अक्टूबर तक हर हाल में खुले में शौच से मुक्त किया जाए। इसके लिए ओडीएफ से शेष रही पंचायतों में डीआरजी, एसआरजी एवं ओडीएफ की टीम बेहतर सामंजस्य के साथ कार्य करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.सी.पवन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) ममता तिवाड़ी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओ.पी. गोस्वामी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश जैन आदि उपस्थित थे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement