bundi news : demonstration start Against New Pension Scheme from Bundi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:34 pm
Location
Advertisement

छोटी काशी बूंदी की वसुधा से हुआ नई पेंशन योजना के विरोध का आगाज

khaskhabar.com : मंगलवार, 13 मार्च 2018 11:37 PM (IST)
छोटी काशी बूंदी की वसुधा से हुआ नई पेंशन योजना के विरोध का आगाज
बूंदी। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा बूंदी ग्रामीण ने 2004 के बाद राजकीय सेवा में आने वाले कर्मचारियों पर राज्य सरकार द्वारा लागू की गई नई अंशदायी पेंशन योजना (एनपीएस) का विरोध किया।

ग्रामीण उपशाखा मंत्री मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि 13 मार्च को जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में ‘कर्मचारी विरोधी नई अंशदायी पेंशन योजना’ बंद कर पुरानी पेंशन योजना चालू करने की मांग को लेकर बूंदी पंचायत समिति के लगभग 500 पुरुष व महिला शिक्षक रेडक्रॉस पर एकत्र हुए। वहां से रैली के रूप में पुरानी पेंशन योजना के विरोध में नारेबाजी करते हुए कोटा रोड पर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

शाखा अध्यक्ष रामराज बराला ने ज्ञापन पढ़कर सुनाया। उन्होंने कहा कि सरकार शीघ्र नई पेंशन योजना को बंद करने का निर्णय ले, नहीं तो कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व राजनीतिक पार्टियों को कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना की मांग पर विचार करना चाहिए, जिससे कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित बना रहे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement