BSF cautious, threat of infiltration on Ravi Uhfan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:57 pm
Location
Advertisement

रावी उफान पर बीएसएफ सर्तक, घुसपैठ का खतरा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 04 अगस्त 2017 5:43 PM (IST)
रावी उफान पर बीएसएफ सर्तक, घुसपैठ का खतरा
अमृतसर। बारिश आते ही रावी उफान पर आ गई है। यहां से आतंकी घुसपैठ का खतरा बना हुआ है। इसे देखते हुए बीएसएफ अपने आधुनिक उपकरणों के साथ निगरानी कर रही है। जम्मू-कश्मीर के उज्ज दरिया की तरफ से छोड़े जा रहे पानी व बारिश के कारण रावी पूरे उफान पर है।

इन हालात में दरिया के रास्ते से हैरोइन स्मगलिंग के साथ-साथ आतंकी घुसपैठ का भी भय बना हुआ है क्योंकि यह वही रावी दरिया है जो अजनाला सैक्टर में बार-बार अपना रुख बदलता है और भारतीय इलाके से होकर पाकिस्तानी इलाके व इसके बाद फिर से भारतीय इलाके से होकर पाकिस्तानी इलाके में चला जाता है। इसी की आड़ में पाकिस्तानी तस्कर भी अपनी गतिविधियां तेज कर देते हैं।

पंजाब की खुफिया एजेंसी काउंटर इंटैलीजैंस ने जब 2 पाकिस्तानी स्मगलरों को हैरोइन व भारतीय करंसी के साथ पकड़ा था तो यह खुलासा हुआ था कि पाकिस्तानी तस्कर फलकू नाले के इलाके से दरिया रावी को तैर कर पार करके भारतीय सीमा में आए थे और खुद ही हैरोइन बेचने की फिराक में थे लेकिन खुफिया एजैंसियों के हत्थे चढ़ गए, फिलहाल एक बार फिर से रावी दरिया उफान पर है जिसके चलते बी.एस.एफ. भी इस पर फोकस कर रही है। हालांकि इस इलाके में कंटीली बाढ़ नहीं लगाई जा सकती है और कई बार तो रावी के बाढ़ के पानी में बी.एस.एफ. की चौकी भी डूब जाती है। सूत्रों से पता चला है कि बी.एस.एफ. ने इस बार अत्याधुनिक तकनीक का सहारा लिया है और एमरजैंसी के लिए नौकाएं भी तैयार रखी हैं ताकि हर प्रकार के हालात से निपटा जा सके। पठानकोट व दीनानगर में आतंकवादी हमलों के बाद तो आतंकी घुसपैठ का भय भी बना हुआ है।

2 बार हमला करने के बाद अब पाकिस्तानी आतंकवादी तीसरी बार हमला करने की फिराक में हैं जिसकी सूचना केन्द्रीय गृह मंत्रालय को है। इस संभावना को देखते हुए पूरे पंजाब बार्डर पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं और बी.एस.एफ. कड़ी चौकसी बरत रही है। रावी दरिया से सटे इसी अजनाला सैक्टर में 3 पाकिस्तानी घुसपैठियों को भी पिछले वर्ष बीएसएफ. ने मार गिराया था व 3 को गिरफ्तार कर लिया था।

अजनाला सैक्टर के दरिया मंसूर के इलाके में तो पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ बीएसएफ. की मुठभेड़ें भी हो चुकी हैं, इससे यही माना जा रहा है कि पाकिस्तानी आतंकवादी फिर से पंजाब को निशाना बनाने की फिराक में हैं। इन इलाकों में बी.एस.एफ. व पुलिस द्वारा समय-समय पर संयुक्त आप्रेशन भी चलाया जाता है और गांवों के सरपंचों के अलावा अन्य जन प्रतिनिधियों से भी अपील की जाती है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के नजर आते हैं बी.एस.एफ. या पुलिस को सूचना दी जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement