BJP MP accepted that 25 percent illegal mining of sand in Banda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:30 am
Location
Advertisement

भाजपा सांसद ने स्वीकारा- बांदा में 25 फीसदी बालू का अवैध खनन

khaskhabar.com : शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017 2:00 PM (IST)
भाजपा सांसद ने स्वीकारा- बांदा में 25 फीसदी बालू का अवैध खनन
बांदा-चित्रकूट। जिला प्रशासन के दावे के विपरीत बांदा-चित्रकूट से भाजपा सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने गुरुवार को पहली बार बालू का अवैध खनन किए जाने की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा कि अभी भी यहां माफिया 25 फीसदी बालू का खनन अवैध तरीके से कर रहे हैं।

सांसद भैरों प्रसाद मिश्र गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में लाभार्थियों को आवास आवंटन प्रमाण पत्र वितरित कर रहे थे।

इस दौरान संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "पूर्ववर्ती सरकारों में बालू खनन एक उद्योग बन गया था, योगी सरकार ने काफी कुछ विराम लगा दिया है। फिर भी अभी 25 फीसदी यहां अवैध तरीके से बालू खनन किया जा रहा है।"

सांसद ने कहा, "जिला प्रशासन को इसे रोकने की कड़ी हिदायत दी गई है।''

उल्लेखनीय है कि एनजीटी, उच्च न्यायालय और राज्य सरकार के आदेश के दरकिनार यहां के बालू माफिया रात में पोकलैंड और जेसीबी मशीनों से नदियों से अवैध तरीके से बालू खनन कर रहे हैं और जिलाधिकारी सिर्फ 'कार्रवाई की जाएगी' का जवाब देते आए हैं। कई बार प्रशासन अवैध खनन को सिरे से खारिज भी कर चुका है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement