BJP has done the job in 4 years, which can not be done in 60 years- Rathod-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:03 am
Location
Advertisement

भाजपा ने 4 साल में वो कार्य किया है जो काग्रेस 60 साल में नही कर सकी-राठौड़

khaskhabar.com : रविवार, 17 दिसम्बर 2017 5:37 PM (IST)
भाजपा ने 4 साल में वो कार्य किया है जो काग्रेस 60 साल में नही कर सकी-राठौड़
सिरोही। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज व सिरोही जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र राठौड ने कहा कि भाजपा की सरकार ने सिरोही जिले मे पिछले चार वर्षो मे करोडो रूपयो के विकास कार्य करवाये ओर यही कारण है कि जिले मे चारो तरफ विकास दिखाई दे रहा है।

भाजपा शासन के 4 वर्षो की उपलब्धियो के जश्न के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता मे राठौड ने रविवार को कहा कि जिले में सरकार ने पेयजल की समस्या के समाधान को पहली प्राथमिकता दी थी जिसके तहत वर्षो से विचाराधीन चल रही बतीसा नाला लघु सिंचाई परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए सरकार ने सभी पेचीदगियो को पार कर लिया हैं ओर राज्य सरकार ने बजट भी स्वीकृत कर दिया हैं।

उपलब्धियो का ब्यौरा पत्रकारो के समक्ष रखते हुए राठौड ने कहा कि भामाशाह योजना, बिजली उपलब्धता, पक्के आवास, रसोई गैस सुविधा, गौरव पथ निर्माण, सडको का निर्माण, जल स्वावलंबन, शिक्षा व चिकित्सा सेवाओ का विस्तार सहित अनेक कार्य हुऐ हैं। भाजपा ने 4 साल मे वो कार्य किया है जो काग्रेस 60 साल मे नही कर सकी।

कानून व्यवस्था है अच्छी

उन्होने जिले में कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि जिले मे अपराधो मे कमी हुई हैं ओर आल इज वेल जैसी स्थिति हैं। अन्याय के विरूद्व भाजपा पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ पर भाजपा के शासन मे पुलिस मे मुकदमे दर्ज होने के प्रश्न के उतर मे राठौड ने कहा कि यही तो सरकार की पारदर्शिता हैं कि जो भी कानुन हाथ मे लेगा तो उसके विरूद्व कानून अपना काम करेगा।
गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, विधायक जगसीराम कोली, समाराम गरासिया व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया ने भी विधानसभा वार उपलब्धियो की जानकारी दी तथा कहा कि जिले मे चौमुखी विकास हो रहा है। पत्रकारो के प्रश्नो का उतर देते हुए पंचायती राज्यमंत्री राठौड ने कहा कि सरकार ने सुशासन का जो वायदा किया था उसे जमीनी रूप मे उतारा ओर यही कारण है कि आने वाले विधानसभा चुनावो मे जनता फिर से भाजपा को सरकार सौपेगी।

घटिया निर्माण की फिर जांच के दिए निर्देश

राठौड ने सडक व पुलियो के घटिया निर्माण की जांच प्रारम्भ नही होने पर खेद व्यक्त करते हुए जिला कलक्टर संदेश नायक को निर्देश दिए कि वे 3 तकनीकी अधिकारियो की टीम गठित कर जावाल-कालन्द्री सडक मार्ग पर बरसात मे अभी हाल ही मे बने पुलियो के टुट जाने की जांच करवाने, कालकाजी तालाब से गंदा पानी पिलाने की जांच रिपोर्ट उपलब्ध करवाने, रीको की ओर से आवंटित भूमि पर ओधोगिक क्षेत्र नही बनाने, फोरलेन हाईवे मार्ग पर टरनल का उपयोग नही करने पर भी टोल लेने के मामले मे रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं आबूरोड तहसील मुख्यालय को उपखंड मुख्यालय बनाने का प्रस्ताव बनाकर भिजावे के निर्देश कलेक्टर को दिए।

चिकित्सको की फिर हडताल उचित नही


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement