BJP announces candidates for UP and Bihar By Polls-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 12:11 pm
Location
Advertisement

यूपी-बिहार LS उपचुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए प्रत्याशी, इनको मिला मौका

khaskhabar.com : सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 12:33 PM (IST)
यूपी-बिहार LS उपचुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए प्रत्याशी, इनको मिला मौका
नई दिल्ली। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश और बिहार में आगामी लोकसभा उपचुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट से उपेंद्र शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, यूपी के फूलपुर से कौशलेंद्र सिंह पटेल उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने बिहार के अररिया लोकसभा सीट से प्रदीप सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।

आपको बता दें कि इन तीनों लोकसभा सीटों पर 11 मार्च को उपचुनाव होना है और मतगणना 14 मार्च को होगी। साथ ही बीजेपी ने बिहार की भभुआ विधानसभा सीट से रिंकी पांडेय को चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि गोरखपुर लोकसभा की सीट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी और फूलपूर से सांसद केशव प्रसाद मौर्य को राज्य के उपमुख्यमंत्री बनने के कारण यह सीट छोडऩी पड़ी थी।

आरजेडी के मोहम्मद तसलीमुद्दीन के निधन के कारण अररिया की सीट खाली हुई है। यहां से जेडीयू छोड़ आरजेडी में शामिल हुए दिवंगत तस्लीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम चुनाव लड़ रहे हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement