Birlalpur village has not been cleaned for two years in amethi -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 8:32 pm
Location
Advertisement

यहां स्वच्छ भारत मिशन का कोई असर नहीं, अमेठी के बिरमलपुर गांव में 2 सालों से नहीं हुई सफाई

khaskhabar.com : मंगलवार, 29 अगस्त 2017 5:13 PM (IST)
यहां स्वच्छ भारत मिशन का कोई असर नहीं, अमेठी के बिरमलपुर गांव में 2 सालों से नहीं हुई सफाई
सुलतानपुर। तहसील के सेमरी- भीटी मार्ग पर जिले का अंतिम गाँव बिरमलपुर उसके बाद मझुई नदी और फिर अम्बेडकरनगर जिले की शुरुआत होती है। सेमरी से बिरमलपुर गांव की दूरी 7 किलोमीटर है मगर आज भी यह गाँव अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है। आलम ये है पूरे गाँव की हर गली में गन्दगी का अम्बार, बजबजाती नालियों से उठती दुर्गन्ध की वजह से लोगों का गाँव में रहना दुश्वार हो गया है


स्थानीय लोगों ने बताया कि यहाँ पर सफाई के नाम पर दो वर्ष से एक भी सफाई कर्मी गाँव नहीं गया है। लोगों को यह भी नहीं पता कि गाव में कौन सफाई कर्मचारी नियुक्त है।


यही नहीं गाँव की गलियों में पैदल चलना बड़ा ही मुश्किल काम है सफाई न होने से गाँव की आधी दर्जन गलियां इस बरसात के मौसम में बजबजा रही है।


जयसिंहपुर के एडीओ पँचायत महावीर यादव का कहना है कि यदि वास्तव में ऐसा है तो यह चिंता का विषय है हम ब्लाक से टीम गठित कर उस गांव की जांच कराएंगे और टोली बनाकर गांव की गलियों की सफाई भी करवाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement