Bikaner Agricultural University 15th Convocation ceremony on 29th November -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 9:22 pm
Location
Advertisement

कृषि यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह 29 को

khaskhabar.com : शनिवार, 25 नवम्बर 2017 4:43 PM (IST)
कृषि यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह 29 को
बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का 15वां दीक्षांत समारोह 29 नवंबर को कुलाधिपति कल्याण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होगा।

समारोह में 681 स्टूडेंट्स को डिग्रियां और 11 को स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बी.आर.छीपा ने बताया कि समारोह में कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी और पेसिफिक विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह की तैयारियां अंतिम दौर में हैं।

समारोह 29 नवंबर को विश्वविद्यालय परिसर में दोपहर एक बजे से शुरू होगा। जिसमें कृषि के 549 और गृह विज्ञान के 23 स्टूडेंट्स को स्नातक उपाधि तथा कृषि के 52, गृह विज्ञान की 11 और कृषि व्यावसायिक प्रबंधन संकाय के 25 छात्र-छात्राओं को स्नातकोत्तर उपाधियां दी जाएगी। विद्यावाचस्पति में सफल रहे 15 कृषि, एक गृह विज्ञान और पांच कृषि व्यवसायिक प्रबंधन संकाय के छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएगी। वहीं विभिन्न संकायों की परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले 11 स्टूडेंट्स को स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। इसमें एक छात्र को कुलाधिपति स्वर्ण पदक भी मिलेगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement