Bhojshala boycott hindu group for Basant Panchami ritual, namaz took place under massive condition -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:12 pm
Location
Advertisement

तनाव के बीच भोजशाला के बाहर हवन-पूजन, अंदर पढी गई नमाज

khaskhabar.com :
तनाव के बीच भोजशाला के बाहर हवन-पूजन, अंदर पढी गई नमाज
धार। मध्य प्रदेश के धार जिले की भोजशाला में शुक्रवार को वसंत पंचमी पर भोज उत्सव समिति ने हवन-पूजन करने से इंकार कर दिया और इसके बाहर ही हवन-पूजन किया। वहीं, भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज कराने के इंतजाम हैं। तनाव के बीच भोजशाला के अंदर नमाज पढी गई। वहीं, हिंदूओं ने तनाव के बीच भोजशाला के बाहर जुलूस निकाला। शुक्रवार को वसंत पंचमी के मद्देनजर सरकार के प्रतिनिधि प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा और प्रशासन के नुमाइंदे लगातार दोनों पक्षों के बीच सामंजस्य बैठाने की कोशिश में लगे रहे। सुबह में भारी संख्या में हिंदू लोग पूजन की सामग्री लेकर भोजशाला के अंदर पहुंचे। उस वक्त लग रहा था कि मामला शांति से निपट जाएगा। भोजशाला के भीतर हवन-पूजन शुरू होता, इससे पहले ही भोज उत्सव समिति के सदस्य बाहर आ गए। समिति के अशोक जैन बाहर आए और कहा कि भोजशाला के अंदर ऎसे लोग एकत्रित हैं, जिनका इस आयोजन से कोई लेना-देना नहीं है, लिहाजा अब वह बाहर ही पूजा करेंगे। ऎसे में हिंदू समाज के लोग भोजशाला से बाहर आ गए। भोज उत्सव समिति का आरोप है कि भोजशाला परिसर को छावनी बना दिया गया हैे। लिहाजा उन्होंने भोजशाला के बाहर ही हवन-पूजन करने का फैसला लिया है।

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement