bhiwani police arrested 2 criminal -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 11:47 am
Location
Advertisement

पुलिस की मुस्तैदी से बची जान, तोशाम में युवक की हत्या का था प्लान

khaskhabar.com : बुधवार, 01 नवम्बर 2017 5:20 PM (IST)
पुलिस की मुस्तैदी से बची जान, तोशाम में युवक की हत्या का था प्लान
भिवानी। भिवानी एंटी व्हिकल थैफ्ट पुलिस की मुस्तैदी के चलते तोशाम के एक युवक की जान बच गई। पुलिस ने धर्मेन्द्र नामक युवक की हत्या की साजिश कर रहे रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपी युवकों से पुलिस ने दो देशी कट्टे, एक सिक्सर तथा 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
एंटी व्हिकल थैफ्ट पुलिस टीम के इंचार्ज एएसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि करीब एक साल पहले तोशाम के धर्मेन्द्र उर्फ धामली नामक युवक ने अपनी कार से बागनवाला गांव निवासी संदीप उर्फ अंडर को टक्कर मार दी थी। इस टक्कर में संदीप की बाई बाजू कट गई। इस मामले में पुलिस में मामला भी दर्ज हो चुका था, लेकिन संदीप उर्फ अंडर ने इसे रंजीस बनाते हुए अपने साथी रोहीत के साथ मिलकर धर्मेन्द्र उर्फ धामली की हत्या की साजिस रची। इसके लिए उन्होने अपने ही गांव के सत्यवान नामक युवक से अवैध हथियार खरीदे।

एएसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना के आधार पर बागनवाला निवासी संदीप उर्फ अंडर व रोहित को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी रोहित से एक देशी कट्टा व 2 कारतूस बरामद किए हैं। वहीं संदीप उर्फ अंडर से एक देशी कट्टा, एक देशी सिक्सर व 10 कारतूस बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में कबूला है कि उन्होंने ये हथियार अपने ही गांव के सत्यवान नामक युवक से 20 हजार रुपये में तोशाम के धर्मेन्द्र उर्फ धामली की हत्या करने के लिए खरीदे थे।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर तोशाम के धर्मेन्द्र उर्फ धामली की जान बचा ली। फिलहाल दोनों को अदालत में पेश के जेल भेजने की तैयारी है और जिस सत्यवान नामक युवक से इन्होंने हथियार खरीदे थे उसकी तलाश शुरु कर दी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement