bharatpur news : State health fair in Bharatpur from December 22 -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:30 pm
Location
Advertisement

भरतपुर में 22 दिसंबर से लगेगा राज्यस्तरीय आरोग्य मेला

khaskhabar.com : गुरुवार, 07 दिसम्बर 2017 8:55 PM (IST)
भरतपुर में 22 दिसंबर से लगेगा राज्यस्तरीय आरोग्य मेला
भरतपुर। आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग की ओर से 22 से 25 दिसम्बर तक राज्यस्तरीय आरोग्य मेला नुमाइश मैदान में आयोजित किया जाएगा। मेले के सफल आयोजन एवं क्रियान्वयन के लिए आरोग्य मेले के लिए बनाई समितियों के प्रभारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर डॉ. एन.के. गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक में डॉ. गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आरोग्य मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे रोगियों को मेले का लाभ मिल सके। इस मेले में आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथिक, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पर विशाल स्वास्थ्य मेला लगेगा। इस मेले में आयुष चिकित्सकों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण कर दवा वितरित की जाएगी। मेले में सुबह 7 से 8 बजे तक योग-व्यायाम की व्यवस्था एवं 11 से शाम 8 बजे तक मेले का समय रहेगा। मेले में पंचकर्म, क्षारसूत्र, चिकित्सा के साथ साथ आयुष पुस्तकों की प्रदर्शनी एवं देश के विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे। मेले के नोडल प्रभारी एवं भरतपुर संभाग के आयुर्वेद उप निदेशक घनश्याम शर्मा ने मेले के सफल आयोजन की तैयारियों से अवगत कराया। इससे पूर्व आयुर्वेद उप निदेशक कार्यालय में समिति प्रभारियों की बैठक ली गई।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement