baran news : Vaishya Ekta Divas celebrated in Baran, distributed clothes in children-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:04 pm
Location
Advertisement

बारां में मनाया गया वैश्य एकता दिवस, बच्चों में कपड़े वितरित

khaskhabar.com : शनिवार, 17 मार्च 2018 7:43 PM (IST)
बारां में मनाया गया वैश्य एकता दिवस, बच्चों में कपड़े वितरित
बारां। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई जिला बारां के तत्वावधान में वैश्य एकता दिवस मनाया गया। वैश्य जिलाध्यक्ष ललित मोहन खण्डेलवाल, महिला जिलाध्यक्ष मन्जू गर्ग ने बताया कि विश्वभर में वैश्य समाज को एक पटल पर एकत्र कर संगठित करने का संकल्प लेने वाले कर्मयोगी अन्तरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष रामदास अग्रवाल का जन्मदिन 17 मार्च को वैश्य एकता दिवस के रूप में विश्वभर में मनाया जा रहा है।

विश्व एकता दिवस पर बारां जिला वैश्य महिला महासम्मेलन की ओर से वैश्य महिला जिलाध्यक्ष मन्जू गर्ग के नेतृत्व में निशुल्क परिधान केन्द्र पर कपड़े जमा करवाए और वहां मौजूद गरीब बच्चों में टॉफी, बिस्किट व कपड़ों का वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष जयनारायण हल्दिया, महामंत्री सुरेश गोयल, युवा जिलाध्यक्ष पीयूष गर्ग, महिला जिला संयोजिका ललिता टोंग्या, महिला संरक्षिका सुनीता पोरवाल, संगठन मंत्री शशि गर्ग, मन्जू बंसल, प्रेमलता गोयल आदि ने वैश्य समाज को संगठित करने व एकता बनाए रखने का संकल्प पुनः दोहराया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement