Bangladeshi citizen arrested by Pilibhit police-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 9:50 pm
Location
Advertisement

बांग्लादेशी नागरिक को पीलीभीत पुलिस ने गिरफ्तार किया

khaskhabar.com : शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 6:29 PM (IST)
बांग्लादेशी नागरिक को पीलीभीत पुलिस ने गिरफ्तार किया
पीलीभीत। पुलिस ने जनपद की न्यूरिया थाना पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गोपनीय जानकारी पर पाया कि एक बांग्लादेशी नागरिक सजल ओझा पुत्र खगेन ओझा निवासी ग्राम आमगांव थाना राजौर जिला मदारीपुर (बांग्लादेश) अवैध रूप से भारतीय दस्तावेज बनवाकर भारत में रह रहा था। सूचना पर विदेश मंत्रालय से भी जानकारी प्राप्त की गयी है। सूचना मिलने पर तत्काल उक्त अभियुक्त के विरुद्ध न्यूरिया थाने पर मुकदमा धारा- 420, 467, 468, 471 भारतीय दंड विधान, 12(1A)a भारतीय पासपोर्ट अधिनियम 1967 एवं 14A(b) विदेशी अधिनियम 1946 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि अभियुक्त लगभग पिछले 4 सालों से जगह बदल बदलकर जालसाजी करके भारत में रह रहा था। पीलीभीत पुलिस को इसकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर इसके घर पर पुलिस द्वारा दबिश दी गयी तो इसके पास से बांग्लादेश के वोटर आईडी, कॉलेज आईडी और 3 अन्य बांग्लादेशी ID कार्ड प्राप्त हुए है तथा इसके पास से अवैध तरीके से बनाये हुए भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड और स्टेट बैंक के ग्रीन कार्ड, ATM कार्ड और पासबुक तथा पैन कार्ड भी बरामद हुआ है। अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल से सटे होने के कारण एसपी के सभी थानों को सतर्कता के निर्देश थे।इसी की परिणिति और न्यूरिया पुलिस की मुस्तैदी से बांग्लादेशी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement