Arrivals of paddy so far 821048 metric tons in karnal distric-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 1:02 pm
Location
Advertisement

करनाल की विभिन्न मंडियों में अब तक 821048 मिट्रिक टन धान की आवक

khaskhabar.com : रविवार, 15 अक्टूबर 2017 1:46 PM (IST)
करनाल की विभिन्न मंडियों में अब तक 821048 मिट्रिक टन धान की आवक
करनाल।जिले की विभिन्न मंडियों में अब तक 821048 मिट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है, जिसमें से सर्वाधिक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 451716 मिट्रिक टन धान खरीदा गया।


यह जानकारी देेते हुए उपायुक्त डा० आदित्य दहिया ने बताया कि धान की कुल आवक में से हैफड द्वारा 189412 मिट्रिक टन तथा एग्रो द्वारा 66086 मिट्रिक टन, हरियाणा वेयर हाउसिंग द्वारा 68811 मिट्रिक टन तथा मिलर डीलर द्वारा 45023 मिट्रिक धान खरीदा गया।


उन्होंने बताया कि अब तक करनाल की अनाज मंडी में 217236 मिट्रिक टन , निसिंग की अनाज मंडी में 93332 मिट्रिक टन,घरौंडा की अनाज मंडी में 102163 मिट्रिक टन, इन्द्री की अनाज मंडी में 70620 मिट्रिक टन, कुंजपुरा की अनाज मंडी में 33578 मिट्रिक टन,जुण्डला की अनाज मंडी में 55031 मिट्रिक टन तथा असंध की अनाज मंडी में 85358 मिट्रिक टन धान की आमद हो चुकी है।

उपायुक्त ने मंडियों में धान लाने वाले सभी किसानों से अपील की है कि वे अपनी उपज को सुखाकर व साफ करके ही मंडियों में लाए ताकि धान को बेचने में कोई कठिनाई न हो।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement