Arbitrary : cut the power connection without notice -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:54 am
Location
Advertisement

मनमानी : एक दिन की देरी और बिना नोटिस काट दिए बिजली कनेक्शन

khaskhabar.com : रविवार, 19 फ़रवरी 2017 10:28 AM (IST)
मनमानी : एक दिन की देरी और बिना नोटिस काट दिए बिजली कनेक्शन
जोधपुर। बिजली के बिल तय समय तक जमा नहीं कराने की स्थिति में पैनल्टी सहित भुगतान करने और 15 दिन का नोटिस देकर कनेक्शन काटने की व्यवस्था होने के बावजूद शहर में बिजली विभाग द्वारा मनमानी कर कनेक्शन काटे जा रहे हैं। मार्च माह आने से पहले ही बिजली महकमे को अपना हिसाब पूरा करने की बात याद आ जाती है और फिर ग्राहकों से बकाया वसूलने के लिए नियम कायदों को भी ताक में रख दिया जाता है। शनिवार को जोधपुर डिस्कॉम की ऐसी ही कार्रवाई ने ग्राहकों को परेशान किया। असल में जिन ग्राहकों के बिल भुगतान की तारीख 17 फरवरी थी, उन्हें बिना नोटिस दिए घरों के बिजली कनेक्शन काट दिए। जब शिकायत की तो जवाब मिला कि भुगतान कर दें, वरना बिजली से वंचित रह जाओगे और कनेक्शन कटा रहेगा।

उम्रदराज और बीमार व्यक्ति विद्यानगर के रतन लाल के घर की बिजली काट देने से उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ी। इनके घर आए जोधपुर विद्युत वितरण निगम के कर्मचारियों ने बिना जानकारी दिए बिजली का कनेक्शन काट दिया और जब शिकायत की तो कहा गया कि बिल जमा कराओ तभी बिजली कनेक्शन जुड़ेगा। रतनलाल का कहना है कि अब तक यह व्यवस्था रही है कि दो महीने का भुगतान एक साथ करवा सकते हैं और नहीं तो पैनल्टी के साथ भुगतान एक महीने में करवा सकते हैं, लेकिन मार्च की वसूली के लिए जोधपुर विद्युत वितरण निगम ने नियम कायदों को किनारे रख दिया है। अब लोगों को पैनल्टी के साथ भी बिना तय समय सीमा के बिल जमा करवाने पड़ रहे हैं।


1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement