Ankur Mittal of Haryana creates worlds number one shooter-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:07 pm
Location
Advertisement

हरियाणा का अंकुर मित्तल बना वर्ल्ड का नंबर वन शूटर

khaskhabar.com : रविवार, 22 अक्टूबर 2017 7:11 PM (IST)
हरियाणा का अंकुर मित्तल बना वर्ल्ड का नंबर वन शूटर
सोनीपत। भारतीय निशानेबाज अंकुर मित्तल को विश्व के निशानेबाजों में पहला स्थान मिला है। उसने
डबल ट्रैप में वर्ल्ड के नंबर-1 शूटर का खिताब हासिल किया है। इस मुकाम को हासिल करने वाले वह दूसरे भारतीय शूटर हैं। इससे पहले ये मुकाम रंजन सोढ़ी ने हासिल किया था।

आईएसएसएफ द्वारा जारी वर्ल्ड शूटिंग रैंकिंग में अंकुर के 2596 अंक हैं। वहीं, 2531 अंकों के साथ रूस के कोकीव दूसरे स्थान पर रहे। इसके बाद सोनीपत पहुंचने पर अंकुर का स्वागत किया गया। अंकुर ने 2010 में शूटिंग में अपने करिअर की शुरूआत की थी। उसे निशानेबाजी की प्रेरणा अपने पिता अशोक मित्तल और बड़े भाई अजय से मिली। दोनों ही निशानेबाज रहे हैं। अजय राष्ट्रीय चैंपियन और जूनियर एशियन चैंपियनशिप का खिताब जीत चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement