amit shah jind rally will move 2 thousand motorcycles from punhana said punhana MLA-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:25 pm
Location
Advertisement

पुन्हाना से जींद रैली में जाएगी 2 हजार मोटरसाइकिलें: विधायक

khaskhabar.com : शनिवार, 10 फ़रवरी 2018 1:48 PM (IST)
पुन्हाना से जींद रैली में जाएगी 2 हजार मोटरसाइकिलें: विधायक
कासिम खान नूंह। जींद में आगामी 15 फरवरी को होने वाली भाजपा की युवा हुंकार रैली में पुन्हाना से हजारों की तादाद में लोग शिरकत करेंगे। रैली की तैयारियों को लेकर पुन्हाना के विधायक व वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहीश खान ने शुक्रवार को गुडमंडी स्थित अपने आवास पर ब्लॉक के गावों के सरपंच सहित युवा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने रैली से संबधित दिशा निर्देश देते हुये कार्यकर्ताओं से कहा कि यह रैली प्रदेश में सबसे बड़ी रैली होगी। जिसमे पूरे प्रदेश से लाखों बाइकर्स के पंहुचने का अनुमान लगाया जा रहा है। रैली में भाजपा के रष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शिरकत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रैली में पुन्हाना से करीब दो हजार मोटरसाईकिलों का काफिला जींद पहुंचेगा। हर बाइक पर दो-दो कार्यकर्ता होंगे। उन्होंने कहा कि रास्ता लंबा होने के कारण कार्यकर्ताओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिये 14 फरवरी को पुन्हाना से मोटरसाइकिलों का काफिला निकलेगा। रोहतक में कार्यकर्ताओं का ठहरने का इंजताम किया गया है। जिसमें लिये पूरी व्यवस्था कराई गई है। मोटरसाइकिल की पार्किग से लेकर कार्यकर्ताओं के जलपान की पूरी सुविधा की गई है। विधायक ने बताया की रास्ता लंबा होने के कारण मोटरसाइकिल चालकों की सुविधा के लिये उनके साथ ना केवल एंबुलेंस वाहन साथ चलेगा बल्कि मोटरसाइकिलों में किसी प्रकार की कोई खराबी आने पर एक वाहन में उनके साथ मैकेनिक से लेकर पेंचर लगाने वाले तक साथ रहेगें। रैली में पुन्हाना विधानसभा से जाने वाले कार्यकर्ताओं की एक अलग पहचान होगी। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनेाहर लाल खट्टर ने दिल खोलकर मेवात का विकास कराया है।


पुन्हाना को उपमंडल के दर्जा देने के साथ साथ पुन्हाना को गर्ल कॉलेज, बस अड्डा, पिनगवां को ब्लाक का दर्जा सहित करीब पचास गावों की कृषि भूमि के लिये बिछौर में एक्स रेगूलेटर बनाकर किसानों के लिये खेतो की सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध कराया। सीएम ने मेवात के विकास के लिये करोडो रूपये की सौगात दी है। रहीश खान ने कहा की मुख्यमंत्री का मेवात के विकास में पूरा योगदान रहा है। सीएम का मेवात के लोगों पर काफी अहसान है। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा की रैली में जाने वाले कार्यकर्ता ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करें। हेलमेट के साथ साथ सडक पर दूरी बनाकर चले ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement