Amethi SDM questions raised on government meetings-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 9:40 am
Location
Advertisement

अमेठी के एसडीएम ने सरकारी बैठकों पर उठाया सवाल

khaskhabar.com : सोमवार, 05 फ़रवरी 2018 6:57 PM (IST)
अमेठी के एसडीएम ने सरकारी बैठकों पर उठाया सवाल
अमेठी | उत्तर प्रदेश में अधिकारी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सरकार के लिए लगातार परेशानी खड़ी कर रहे हैं। बरेली के जिलाधिकारी के फेसबुक पोस्ट के बाद अब अमेठी के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) ने योगी सरकार पर बैठकों के नाम पर अधिकारियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। अमेठी में एसडीएम तिलोई के पद पर तैनात डॉ़ अशोक कुमार शुक्ला ने फेसबुक पर अपना दर्द बयां करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आईना दिखाया है।

डॉ़ शुक्ला की शिकायत है कि लगातार बैठक के नाम पर जिले और प्रदेश के अधिकारियों का उत्पीड़न हो रहा है।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, "कल बैठक के नाम पर दोपहर दो बजे से रात 12.40 बजे तक बैठा रहा। योगी जी आपके ज्यादातर अधिकारी बीमार होते जा रहे हैं।"

गौरतलब है कि डॉ. शुक्ला राज्य व केंद्र सरकार के अधिकारियों की गाड़ी से लाल व नीलीबत्ती हटाने के फैसले का विरोध सबसे पहले करने के कारण चर्चा में आए थे।

उनका कहना था कि लोग लाल व नीलीबत्ती हासिल करने के लिए इलाहाबाद, दिल्ली व लखनऊ का चक्कर लगाते हैं। यह किसी की दी हुई नहीं, बल्कि हासिल की हुई चीज होती है। लाल व नीलीबत्ती प्रतिष्ठा का प्रतीक है।

आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement