All passport holders in Deoband and Muzaffarnagar will have to get papers verified by Saharanpur cops-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:19 am
Location
Advertisement

अब देवबंद, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के सभी पासपोर्ट धारकों की होगी जांच

khaskhabar.com : मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 1:15 PM (IST)
अब देवबंद, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के सभी पासपोर्ट धारकों की होगी जांच
मेरठ। यूपी के देवबंद में लगातार हो रही आतंकी गतिविधियों की सूचनाओं के बाद यूपी पुलिस बडा कदम उठा रही है। यूपी पुलिस ने यहां के संवेदनशील कस्बों में रहने वाले सभी लोगों के पासपोर्ट की तस्दीक करना शुरू कर दिया है। देवबंद के अलावा मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जिलों में भी सभी लोगों के पासपोर्ट की जांच की जा रही है। इस अभियान में लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को भी यूपी पुलिस के साथ शामिल किया गया है। इस अभियान के तहत विदेशी छात्रों के दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी। सैकडों विदेशी छात्र देवबंद के दारुल उलूम में पढते हैं। ज्ञातव्य है कि हाल ही में यूपी एटीएस ने दो बांग्लादेशी संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। पुलिस को इन दोनों के पास से देवबंद के पते के पासपोर्ट मिले थे।

डीआईजी का कहना है कि जितने भी लोगों के पास पासपोर्ट है उन सभी के दस्तावेजों की जांच होगी। पिछले कई ऐसे उदाहरण हैं जब यहां के कई संदिग्ध की पहचान पर सवाल उठा है। डीआईजी का कहना है कि मुजफ्फरनगर से जो बांग्लादेशी संदिग्ध पकडा गया था, उसका पासपोर्ट सहारनपुर के पते पर बना था। इस कारण इन इलाकों के सभी पासपोर्ट धारकों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

ज्ञातव्य है कि अगस्त में मुजफ्फरनगर से यूपी एटीएस ने जिस बांग्लादेशी नागरिक को पकडा था उसका नाम अब्दुल्ला अल मामून है। वह आंतकवादी संगठन अंसर्रुल्ला बांग्ला टीम का सदस्य था। अब्दुल्ला पिछले कई वर्षों से देवबंद में रह रहा था। बाद में उसके कई साथियों को इलाके से पकडा गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement