ajmer news : Minister of State for Education vasudev devnani inaugurated road construction works -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 11:32 am
Location
Advertisement

शिक्षा राज्यमंत्री ने किया सवा करोड़ के सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ

khaskhabar.com : रविवार, 26 नवम्बर 2017 9:46 PM (IST)
शिक्षा राज्यमंत्री ने किया सवा करोड़ के सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ
जयपुर/अजमेर। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को अजमेर जिले के मुंदड़ी मोहल्ला क्षेत्र में सवा करोड़ की लागत के सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। देवनानी ने कहा कि एक करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से घी मण्डी मदारगेट से मुंदड़ी मोहल्ला होते हुए घसेटी चौक तक सीसी सड़क का निर्माण करवाया जाएगा।

वर्तमान सरकार द्वारा अजमेर शहर के हृदय स्थल की सड़कों को सुदृढ़ करने का बीड़ा उठाया है। घी मण्डी की पास की सड़कों को अन्य योजनाओं में बनाया गया है। इससे आगे घसेटी चौक तक की सड़कों डामर के बजाय सीमेंटेड बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अजमेर शहर को नियमित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश प्रदान दिए गए हैं। जलदाय विभाग के द्वारा पम्पों को बदला गया है। यह कार्य लगभग एक वर्ष में पूर्ण हो जाएगा। अजमेर के राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के माध्यम से अध्ययन करवाया जा रहा है। राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में देश में 18वें स्थान से चौथे स्थान पर आया है। इसी प्रकार के प्रयासों से शीघ्र ही देश में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा। इस अवसर पर पार्षद रमेश सोनी, मनोनीत पार्षद, व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement