Agriculture Leadership Summit 2018 in Rohtak from March 16-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 5:35 pm
Location
Advertisement

रोहतक में कृषि का नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2018 का आयोजन 16 मार्च से

khaskhabar.com : शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018 5:51 PM (IST)
रोहतक में कृषि का नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2018 का आयोजन 16 मार्च से
रोहतक। हरियाणा सरकार द्वारा तृतीय कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन-2018 का आयोजन 16 से 18 मार्च, 2018 तक रोहतक में किया जाएगा। उद्यान विभाग के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर जिला व राज्य स्तर पर बागवानी-फल, फूल, सब्जी, औषधीय पौधों, मसाले वाली फसलों, मशरूम की खेती, संरक्षित खेती, बांस के सहारे सब्जियों की खेती, प्लास्टिक टनल, प्लास्टिक मल्चिंग, उन्नत मशीनीकरण, फसल कटाई उपरान्त प्रबंधन आदि में उत्कृष्टï कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके लिए, बागवानी के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टï कार्य करने वाले इच्छुक बागवानी किसान 18 फरवरी, 2018 तक सम्बन्धित जिला उद्यान अधिकारी के कार्यालय में अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं। सर्वश्रेष्ठï का चुनाव निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि आवेदन के प्रारूप व अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के जिला उद्यान अधिकारी या उद्यान विकास अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement