After the talks with the government the announcement of kirori bainsla, will the Maha Panchayat-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 11:42 am
Location
Advertisement

सरकार से वार्ता के बाद किरोड़ी बैंसला का ऐलान, महापंचायत होकर रहेगी

khaskhabar.com : मंगलवार, 08 अगस्त 2017 10:56 PM (IST)
सरकार से वार्ता के बाद किरोड़ी बैंसला का ऐलान, महापंचायत होकर रहेगी
जयपुर/दौसा। गुर्जर आरक्षण को लेकर अड़े गुर्जर समाज के नेताओं की ओर से 9 अगस्त को महवा में प्रस्तावित महापड़ाव को टालने के लिए सरकार ने मंगलवार को गुर्जर नेताओं से वार्ता की। गौरतलब है कि 9 अगस्त को महवा में राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से महापड़ाव प्रस्तावित है। जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान में सरकार की ओर से मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ और अरुण चतुर्वेदी ने गुर्जर नेताओं से बात की। गुर्जर नेता सरकार की तरफ से आरक्षण पर ठोस कदम उठाने पर अड़े हैं।
बैठक में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला, हिम्मत सिंह, एडवोकेट शैलेन्द्र, भूरा भगत सहित अन्य नेताओं के साथ मंत्रियों ने बात की। वार्ता के बाद मंत्री राजेन्द्र राठौड़ और अरुण चतुर्वेदी वहां से चले गए। इसके बाद कर्नल किरोड़ी बैंसला ने ऐलान किया है कि निर्णय चाहे कुछ भी हो, महवा के गाजीपुर में 9 अगस्त को महापंचायत जरूर होगी। मोबाइल के जरिए गुर्जर नौजवानों को महापंचायत में पहुंचने का आव्हान कर रहे हैं। किरोड़ी व भूरा भगत ने कहा अगर हमारे साथ आज भी धोखा हुआ तो सरकार बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे।

आगे तस्वीरों में देखें..


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement