accused arrested earlier robbed the pretext of exchanging notes-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:18 pm
Location
Advertisement

पुराने नोट बदलने का झांसा देकर लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com : बुधवार, 23 नवम्बर 2016 9:32 PM (IST)
पुराने नोट बदलने का झांसा देकर लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार
महेंद्रगढ़। रघुनाथपुरा गांव के पास बंदूक की नोक पर ढाई लाख लूटने के मामले में पुलिस ने आरोपी कपिल उर्फ सोनू और जीतेंद्र उर्फ जीतू को गुत्ती गांव से गिरफ्तार कर लिया है। कपिल अमरपुर जोराशी का रहने वाला है। वहीं जीतेंद्र राजस्थान का निवासी बताया जा रहा है। जिन्हें बुधवार को नारनौल अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक पुरानी सराय निवासी मुदई प्रशांत सैनी की नारनौल में ज्यूस की दुकान है। आरोपी कपिल अक्सर ज्यूस पीने दुकान पर आया करता था। प्रशांत ने आरोपी से पांच सौ और एक हजार के नोट चेंज करवाने के बारे में भी पूछा था। 17 तारीख को आरोपी ने प्रशांत को ढाई लाख लेकर फायरिंग रेंज रघुनाथपुरा आने के लिए कहा। जिसके बाद रकम ले जाते समय आरोपियों ने प्रशांत से नकदी लूट ली। फिलहाल पुलिस मामले में तीसरे आरोपी पचेरी निवासी पवन उर्फ ठाकुर की तलाश में जुटी है।
राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement