Aarushi Talwar murder case: Allahabad high court likely to deliver verdict today-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:07 am
Location
Advertisement

आरुषि मर्डर केस : हाईकोर्ट आज सुनाएगा तलवार दंपति पर फैसला

khaskhabar.com : गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017 08:13 AM (IST)
आरुषि मर्डर केस : हाईकोर्ट आज सुनाएगा तलवार दंपति पर फैसला
इलाहाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट नोएडा के बहुचर्चित आरुषि एवं हेमराज हत्याकांड के मामले में आज तलवार और नुपुर तलवार की अपील पर फैसला सुना सकता है। आपको बता दें कि तलवार दंपति ने सीबीआई अदालत के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी। गाजियाबाद स्थित विशेष सीबीआई अदालत ने आरुषि हत्याकांड में 26 नवंबर, 2013 को राजेश और नुपुर को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इससे एक दिन पहले ही दोनों को दोषी ठहराया गया था। आरुषि तलवार दंपति की बेटी थी।

इस हत्याकांड के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आरुषि के माता-पिता राजेश और नुपुर को ही दोषी माना था। फिलहाल ने दोनों गाजियाबाद की डासना जेल में सजा काट रहे हैं।
न्यायमूर्ति बीके नारायण और न्यायमूर्ति एके मिश्रा की खंडपीठ ने तलवार दंपति की अपील पर सात सितंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था और फैसला सुनाने की तारीख 12 अक्तूबर तय की थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement