92 Inspection of Anganwadi centers in the district, many disappeared, including Asha Sahayak-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:37 pm
Location
Advertisement

जिले में 92 आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण, आशा सहयोगी समेत कई गायब मिले

khaskhabar.com : शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 11:32 PM (IST)
जिले में 92 आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण, आशा सहयोगी समेत कई गायब मिले
सीकर । अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि जिले में गुरूवार को 92 आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा एक सीडीपीओ कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण फतेहपुर , सीकर, खण्डेला, दांतारामगढ़, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, धोद क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी द्वारा करवाया गया जिसमें 11 आशा सहयोगिनी, 14 सहायिका, 6 आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता अनुपस्थित पाई गई।
खण्डेला क्षेत्र में एक केन्द्र, दांतारामगढ़ एक, श्रीमाधोपुर 3, धोद एक केन्द्र बन्द मिला। 14 केन्द्रों में वजन मशीन नहीं मिली तथा साफ -सफाई की व्यवस्था नहीं थी। कई जगह रिकार्ड संधारण नहीं मिला तथा स्टॉक रजिस्टर में इन्द्राज नहीं किया गया। काशी का बास, कदमा का बास में दिसम्बर 2017 के बाद पोषाहार छात्र-छात्राओं को नहीं मिलना पाया गया। साप्ताहिक पौषाहार की पेंकिग पर वजन अंकित नहीं होना, बिल वाउचर नहीं मिले। उन्होंने बताया कि जो केन्द्र बन्द मिले है उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग को पत्र लिखा जाएगा तथा निरीक्षण में पाई गई कमियों के संबंध में महिला पर्यवेक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement